25th May 2017
अलापुझा या अल्लेप्पी
पानी से भरी नहरें, नहरों के किनारे खड़े नारियल के पेड और उनके पीछे से झांकते धान के खेत अलापुझा की इस खूबसूरती की तुलना नहीं की जा सकती। अलापुझा के बैकवाटर दुनिया भर में केरल की पहचान बन गए हैं। इन बैकवाटर या नहरों के कारण इसे ‘पूर्व का वेनिस’ भी कहा जाता है। इन नहरों में समय बिताने और वेंबनाड झील में डूबते सूरज को देखने का आंनद बिल्कुल अनोखा है। नाव से इन नहरों की सैर करते हुए केरल के जन-जीवन को बेहद करीब से देखने का मौका मिलता है।