25th May 2017
तेक्कडी
केरल जाना जाता है काली मिर्च , इलायची, लौंग और दालचीनी जैसे कीमती मसालों के लिए। इन मसालों की सबसे बडी पैदावार होती है केरल के तेक्कडी इलाके में। पश्चिम घाट की पहाडियों पर बसा तेक्कडी एक थोडा सा शांत हिल स्टेशन है जहां कुछ दिन शांति के साथ बिताए जा सकते हैं। तेकड्डी में हों तो मसालों की खेती देखना ना भूलें। तेकड्डी के हरे भरे जंगल और मसालों की सुंगध आपको ताजगी से भर देती है। तेकड्डी कोच्ची से करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर है।